रायबरेली में ARTO प्रवर्तन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

रायबरेली में ARTO प्रवर्तन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा
रायबरेली में ARTO प्रवर्तन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-ARTO 

 प्रवर्तन अपनी वाह वाह लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहा है सड़को पर फर्राटे भर रहे है वाहनों पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है प्रशासन हादसों के बाद भी नही चेत रहा है विभाग विभाग कार्यवाही करता है कागजो तक सीमित रह जाती है डबल डेकर की बसे सड़को पर फर्राटे भरती है विभाग जानकर भी अनजान बना रहता है ARTO प्रवर्तन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा आयें दिन हादसों के बाद ARTO प्रवर्तन कर रहा लापरवाही लापरवाही के चलतें हो सकता है बड़ा हादसा प्राइवेट बसों में बाइक रखकर करवाया जा रहा सफर यात्रियों की जान के साथ प्राइवेट बस संचालक कर रहें खिलवाड़ मिल एरिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास का मामला आखिर क्या किसी हादसे के बाद जागेगा विभाग अब देखने यह होगा कि इन बस संचालकों पर क्या कार्यवाही होगी ये आने समय बतायेगा