3 किलो अवैध गांजा के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

3 किलो अवैध गांजा के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी



  अवैध मादक पदार्थ द्रव्यों की बिक्री तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2023 को ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1- सूरज पाल पासवान पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम पुरारीपुर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव 2- कुलदीप पाल पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम महीपतखेडा थाना माखी जनपद उन्नाव 3- बीरेन्द्र पाल पुत्र बलदेव प्रसाद रविशंकर पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम उम्मेदखेड़ा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को 03 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के फ्लाईओबर कस्बा ऊंचाहार के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 457/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।