एक देश एक चुनाव की समिति का नोटिफिकेशन जारी, पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में ये 8 सदस्य शामिल…
एक देश एक चुनाव की समिति का नोटोफ़िकेशन जारी हो गया है। एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार ने कमेटी का गठन किया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।
समिति में आठ सदस्य शामिल किए गए हैं। कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा संसद गुलाम नबी आजाद शामिल हैं। कमेटी में पूर्व फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन NK सिंह, लोक सभा के पूर्व सेक्रेटरी सुभाष कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल है।
सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार एक देश एक चुनाव पर बिल ला सकती है।