रायबरेली - टीकाकरण के पर्यवेक्षण के लिए गए स्वास्थ्य कर्मी पर दबंग युवक ने लाठी डंडों से किया हमला, घायल

रायबरेली - टीकाकरण के पर्यवेक्षण के लिए गए स्वास्थ्य कर्मी पर दबंग युवक ने लाठी डंडों से किया हमला, घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

चंदापुर, रायबरेली- थाना क्षेत्र में टीकाकरण के पर्यवेक्षण के लिए गये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मॉनिटर पर दबंग युवक ने लाठी डंडे से किया हमला, तोड़ी बाइक। मामला चंदापुर थाना क्षेत्र के पूरे बाबू मजरे डोमापुर गांव का है, जहां सीएमओ कार्यालय से संबद्ध डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अमन कुमार पुत्र राम आधार टीकाकरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने पहुंचे थे। पर्यवेक्षण के दौरान बाइक से गांव में भ्रमण कर टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ले रहे थे, तभी गांव निवासी रामराज ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अमन कुमार को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि हमलावर ने मारपीट के दौरान मोटरसाइकिल में भी तोड़ फोड़ की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चंदापुर पुलिस ने घायल मॉनिटर को इलाज के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल स्वास्थ्य कर्मी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक सम्मत कार्यवाही की जा रही है।