रायबरेली- प्रधान की नहीं सुनता पंचायत सचिव,,,,

रायबरेली- प्रधान की नहीं सुनता पंचायत सचिव,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- पंचायत सचिव की मनमानी पर प्रधान का दर्द छलका है। उसने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई है और पंचायत सचिव को उसके गांव से हटाने की मांग की है।
      मामला क्षेत्र के गांव सलीमपुर भैरों का है। गांव के प्रधान शिव मूरत तिवारी का कहना है कि गांव में तैनात पंचायत सचिव विकास कार्यों में रुचि नहीं लेते हैं। यही नहीं वह गांव का कोई काम नहीं करते हैं। जिससे ग्रामीणों को जन्म ,मृत्य , परिवार रजिस्टर जैसे छोटे मोटे कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रधान का कहना है कि वह कभी फोन तक नहीं उठाते है। जब मुलाकात होती है तो उनका कहना है कि उनके पास बहुत अन्य काम है। प्रधान ने बीडीओ से मांग की है कि उनके स्थान पर किसी दूसरे पंचायत सचिव को तैनात किया जाए।