Raibareli-निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया*

Raibareli-निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच  शिविर का आयोजन किया गया*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अनुज कौशल

सलोन ब्लॉक के अंतर्गत सूची चौराहे पर स्थित श्री नारायण मेडिकल स्टोर के सामने इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र बी.एन.रोड कैसरबाग लखनऊ की टीम के द्वारा किया गया। 
शिविर में आसपास के दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग चश्मा जांच भी कराया। 
शिविर में 138 मरीजो ने अपने आँख को दिखाया जिसमे की डॉ. बहारुल इस्लाम ने बताया कि 62 मरीजो को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए चिन्हित किया गया है और 18 मरीजो को चश्मा के लिए बताया गया है कैम्प इंचार्ज राकेश मौर्य ने बताया कि 35 मरीजो को कल शाम 3 बजे और शेष को 07/09/2023 को लखनऊ ले जाया जाएगा। मरीजो का पूरा खर्च इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय वहन करेगा। इस कैम्प का आयोजन राधा रानी सेवा समिति के द्वारा किया गया।
संरक्षक चंद्र शेखर रस्तोगी (अध्यक्ष ) नगर पंचायत सलोन , कमलेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि सूची राधा रानी सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया,प्रबंधक दिनेश शंकर शुक्ला इस कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी मदन लाल साहू,राकेश अग्रहरि,विशाल चंदानी, अशरफी लाल पटवा, मातादीन यादव,श्री राम जायसवाल, राम कुमार कौशल,गुड्डू कौशल,शिवम अग्रहरि,शिवकुमार तिवारी जी रहे।
राधा रानी सेवा समिति के प्रबंधक दिनेश शंकर शुक्ला ने बताया कि अगले महीने 19 अक्टूबर को एक बार पुनः कैम्प का आयोजन किया जाएगा जो मरीज वंचित रह गए है वो अपनी आंख के इलाज करा सके।