रायबरेली- ऊंचाहार में पुलिस ने स्ट्रीट लाइट चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायबरेली- ऊंचाहार में पुलिस ने स्ट्रीट लाइट चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार/रायबरेली- पुलिस ने स्ट्रीट लाइट चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार स्ट्रीट लाइटें और एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही एक कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर की गई है। ठेकेदार ने सवैया हसन निवासी मुमताज अहमद के खिलाफ स्ट्रीट लाइट चोरी का मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मुमताज अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान मुमताज ने कबूल किया कि उसने चोरी की लाइटें कबीर चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर एक हजार रुपये में बेची थीं।मुमताज की निशानदेही पर पुलिस ने संबंधित दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान से चोरी की गई स्ट्रीट लाइटों के साथ एक किलो 100 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ। पुलिस ने दुर्गानगर कबीर चौराहा निवासी शिवगोपाल साहू को भी गिरफ्तार किया।शनिवार को इस मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि मुमताज अहमद और शिवगोपाल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।