Raibareli-ई एमटी व चालक की सूझबूझ से एंबुलेंस के अंदर ही प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म

Raibareli-ई एमटी व चालक की सूझबूझ से एंबुलेंस के अंदर ही प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म
Raibareli-ई एमटी व चालक की सूझबूझ से एंबुलेंस के अंदर ही प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-सीएचसी गेट पर पहुंचते ही एंबुलेंस के अंदर ही बच्चे की किलकारी गूंज उठी, एंबुलेंस के चालक व ईएमटी के द्वारा सुरक्षित सीएचसी पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार शाम को एक ऐसी घटना सामने आई है, कि जब गेट पर पहुंचे ही एंबुलेंस के अंदर बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी। चालक के द्वारा एंबुलेंस को रोक दिया गया और सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची महिला डॉक्टर व नर्स ने जन्म ले


 चुकी बच्ची तथा प्रसूता को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज किया जा रहा है। ई एम टी मोहम्मद जाहिद के द्वारा जानकारी दी गई, कि प्रसूता के परिजनों द्वारा 102 एंबुलेंस पर सूचना दी गई। सूचना पर चालक राजेश शुक्ला के साथ पहुंचकर प्रसूता प्रेमलता पत्नी मुकेश कुमार निवासी ग्राम भैरमपुर को एंबुलेंस में बैठाया गया। और बछरावां सीएचसी की ओर लेकर निकल पड़े। सीएचसी गेट के पास पहुंचते ही बच्चे की किलकारी सुनाई पड़ी। जिसे सुनकर प्रसूता व उनके परिजनों में खुशी के लहर दौड़ गई। तथा सावधानी पूर्वक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जच्चा और जन्म लेने वाली बच्ची दोनों सुरक्षित बताए गए