रायबरेली-निमंत्रण आये युवक की बाइक हुइ चोरी,,,,,

रायबरेली-निमंत्रण आये युवक की बाइक हुइ चोरी,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935737

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के सवैया तिराहा स्थित मैरिज हाल में निमंत्रण आये युवक की बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया है, पीड़ित ने कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर दी है।
प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आलापुर बाजार निवासी शुभम साहू शुक्रवार की रात अपनी स्प्लेंडर बाइक से मैरिज हाल में निमंत्रण में शामिल होने आया था, जब वो घर जाने के लिए बाइक के पास पहुंचा तो बाइक उसे नदारद मिली काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चल पाया।पीड़ित ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, बाइक चोरों का पता लगाया जा रहा है।