Raibareli -दहेज हत्या की घटना के वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

Raibareli -दहेज हत्या की घटना के वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट -सुधीर अग्निहोत्री


*पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल*

*झामपुर गांव में एक महिला की फांसी लगाने से मौत का मामला*


सरेनी- रायबरेली- बुधवार को सरेनी पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या की घटना के वांछित तीन अभियुक्तगण शिवाकांत पुत्र बाबूशंकर,बाबूशंकर पुत्र रामचंद्र व रेखा पत्नी बाबूशंकर निवासीगण झामपुर थाना सरेनी को गिरफ्तार किया गया!जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया!उल्लेखनीय है कि सरेनी क्षेत्र के झामपुर गांव में बीते 9 दिसंबर 2022 को एक महिला की फांसी लगाने से मौत हो गई थी!विवरण के अनुसार मोनी पत्नी शिवाकांत घर में कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे कुंडे से फांसी के फंदे से लटकी मिली थी!घटना के समय घर में कोई नहीं था!मृतका मोनी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी!वहीं सरेनी पुलिस ने दहेज हत्या की घटना के वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है!