रायबरेली-शिकाय तो का निस्तारण पारदर्शी व गुणवत्तापरक करे अधिकारी/ जिलाधिकारी

रायबरेली-शिकाय तो का निस्तारण पारदर्शी व गुणवत्तापरक करे अधिकारी/ जिलाधिकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो. 9451130505


सलोन-तहसील सभागार सलोन मैं जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें अलग-अलग विभागों के कुल 74 शिकायती पत्र आए जिसमें 10 मामलों को मौके पर निस्तारित किया गया। शेष बचे मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया है। शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील क्षेत्र से अपनी अपनी शिकायत लेकर कुल 74 फरियादी जिलाधिकारी के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई। अलग-अलग विभागों के आए हुए मामलों में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 29 मामले पुलिस विभाग के 11 मामले पूर्ति विभाग के 03 मामले विकास विभाग के0 9 मामले समाज कल्याण विभाग के 03 मामले सिंचाई विभाग के 01 मामले चकबंदी विभाग के 01 मामले नगर पंचायत के 02 मामले जल निगम के 2 मामले पंचायत राज विभाग के एक मामले विद्युत विभाग के 8 मामले कृषि विभाग के 03 मामले लोक निर्माण विभाग के 01 मामले आए जिसमें 10 मामलों का निस्तारण मौके पर जिलाधिकारी द्वारा किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएपी खाद को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। डीएपी खाद के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की डी ऐ पी खाद की समस्या बहुत जल्द दूर होगी जिसके लिए नवंबर माह में दो रैक  तथा दिसंबर माह में 2 रैक डीएपी खाद के लिए डिमांड भेजी गई है। जल्द ही किसानों को डी ए पी खाद मिलेगी। इसी तरह किसानों द्वारा विद्युत विभाग की शिकायत पर कि कहीं तार टूटा है तो कहीं ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। बिजली समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टूटे हुए तार व ट्रांसफार्मर ठीक कर दिए जाएं। समाधान दिवस के अंत में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऑल हुए मामलों को समय सीमा के अंदर तथा गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए अनावश्यक फरियादी को दौड़ाया ना जाए। मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम राजस्व पूजा मिश्रा, उप जिलाधिकारी सालिक राम, तहसीलदार रिचा सिंह, क्षेत्राधिकारी अमित सिंह, नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय, समेत अनेक विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।