रायबरेली-प्रधान व बीडीसी सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित प्रधान व बीडीसी सदस्य को गोपनीयता की दिलाई गइ शपथ

रायबरेली-प्रधान व बीडीसी सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित प्रधान व बीडीसी सदस्य को गोपनीयता की दिलाई गइ शपथ

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-अभी हाल ही प्रधान व बीडीसी सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित प्रधान व बीडीसी सदस्य को ब्लॉक मुख्यालय पर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
ज्ञात हो कि ब्लाक क्षेत्र के कन्दरावां ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व मुरारमऊ ग्राम पंचायत में बीडीसी सदस्य का बीते दिनों निधन हो गया था, जिसके बाद पद रिक्त चल रहा था, शासन के निर्देश पर 22 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया व 24 अगस्त को वापसी की तारीख तथा 6 सितंबर को मतदान व 8 सितंबर को मतगणना की तारीख सुनिश्चित की गई थी, मुरारमऊ ग्राम पंचायत से बीडीसी सदस्य के लिए शिवमोहन सरोज निर्विरोध निर्वाचित हुए थे जबकि कन्दरावां ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए अरविंद सिंह उर्फ पवन निर्वाचित हुए थे, सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ कामरान नेमानी ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एडीओ पंचायत सर्वेन्द्र सिंह चौहान, एडीओ कॉपरेटिव रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।