मुख्तार अंसारी की बहू को SC से राहत, 1 साल के बच्चे को देखते हुए मिली जमानत
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर इन दिनों सरकार का शिकंजा कस रहा है. लेकिन मुख्तार की बहू व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निख़त बानो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. 1 साल के बच्चे को देखते हुए निखत को जमानत दी गई है. निखत जेल में पति से गैरकानूनी मुलाकात के मामले में सजायाफ्ता थीं. वह चित्रकूट के रगौली कारागार में बंद थीं.