कोहरे और ठंड के बीच बारिश का सितम, दिल्ली में 29 ट्रेनें लेट

कोहरे और ठंड के बीच बारिश का सितम, दिल्ली में 29 ट्रेनें लेट

-:विज्ञापन:-

दिल्ली और आसपास के शहरों में घने कहोरे और कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार (16 जनवरी) तड़के से झमाझम बारिश है. बारिश की वजह से दिल्ली में ठिुठुरन बढ़ गई है. वहीं कोहरे और तेज हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

विजिबिलिटी न के बराबर है. गुरुवार की सुबह बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.

दिल्ली आने वाली 29 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने आज आसमान पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. बारिश की चलते तापमान में कमी आने के आसार हैं.

दिन के समय रुक-रुककर बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो तो गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 16 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 अधिकतम तापमान 17 रहने की संभावना है. धूप निकलने की संभावना कम है. 20 जनवरी तक घना कोहरा और भीषण ठंड के हालात बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी को फिर बारिश होने का पूर्वानुमान है.