रायबरेली- नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे एक युवक से तीन दबंगों ने मारपीट कर रुपए छीन का आरोप,,,

रायबरेली- नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे एक युवक से तीन दबंगों ने मारपीट कर रुपए छीन का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच गाना का कार्यक्रम कर लौट रहे एक युवक से तीन दबंगों ने मारपीट कर रुपए छीन लिए। पीड़ित ने एक युवक को नामजद कर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।
       प्रतापगढ़ के थाना मानिकपुर क्षेत्र के बेचू राम का पुरवा मजरे पनगो गांव निवासी शनि गौतम शादी विवाह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाच गाने का कार्य करके जीविकोपार्जन करता है। शनि के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का युवक उसे जबरन अपनी नौटंकी कम्पनी में नाचने के लिए दबाव बना रहा था। शनि के मना करने पर वह उसी रंजिश रखता है। 
आरोप है कि शनि रविवार को एक कार्यक्रम खत्म करके अपने दबंग के गाँव से लौट रहा था। तभी क्षेत्र के गौरी शंकरन मन्दिर के पास तीन अज्ञात दबंगों ने उसे रोक लिया, लाठी डंडों और लात घूंसो से शनि की पिटाई कर दी। इस दौरान दबंग उसके पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गए। शनि ने चीखना चिल्लाना शुरू कार दिया। जबतक आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ते तबतक दबंग वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। शनि ने बताया कि उधवामऊ गांव का युवक उसे नौटंकी कम्पनी में जबरन काम नाचने के काम के लिए दबाव बना रहा था। मना करने पर करीब एक माह पूर्व उसने विवाद किया ओर एक थप्पड़ भी मारा था। दबंग ने धमकी दी थी कि उसकी गांव की तरफ से गुजरोगे तो हाथ पैर तोड़ देगा। पीड़ित सनी ने उसी युवक को नामजद कर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि दोनों एक साथ नाचने गाने का कार्य करते थे। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शिकायतकर्ता के किसी प्रकार की मारपीट की या रुपए छीनने की घटना नहीं लग रही है। जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।