रायबरेली - जल निगम की पाइपलाइन ध्वस्त, आवागमन बाधित

रायबरेली - जल निगम की पाइपलाइन ध्वस्त, आवागमन बाधित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां रायबरेली- विकासक्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गांव में जल निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए पानी की टंकी की स्थापना की गई थी। जिससे कि आम जनमानस को पेयजल की समस्या से न जूझना पड़े। लेकिन वर्तमान समय में भूमि के अंतर्गत डाली गई जल निगम की पाइप लाइन जगह-जगह लीकेज होने से आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन आम रास्ते में जल भराव होने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी रायबरेली से पाइपलाइन को दुरुस्त कराकर आम जनमानस को आवागमन के लिए सुरक्षित रास्ते की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार पुराने पंचायत घर से नहर पर को जाने वाले रास्ते में पानी टंकी से पाइप लीकेज होने के कारण 6 महीने से पानी लगातार बह रहा है। जिससे पूरा आम रास्ता खराब हो गया है, आने जाने वाले लोग गिरकर चोट खा रहे हैं। अध्यापक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जल भराव की समस्या से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अध्यापक ने बताया कि मैं भी चोटिल हो चुका हूं। दुर्घटना में दोनों पैरों में और हाथ में चोट आई है। इसके अतिरिक्त 10 दिन पहले एक व्यक्ति गिरा था, जिसका दांत टूट गया। गांव के ही हिमकर द्विवेदी गिरकर चोट खा गए। जिसकी शिकायत जल निगम व जल निगम के ऑपरेटर से की गई है लेकिन वह अपनी मनमानी कर रहे हैं न पानी बंद कर रहे हैं और न ही लीकेज को बंद कर रहे हैं। गांव में 6 जगह पाइपलाइन टूट चुकी है।  6 स्थान पर लगातार पानी बह रहा है। नंबर एक शीतला देवी मंदिर पर टंकी टूटी हुई है। लगातार पानी सड़क पर बहता है नंबर दो डॉक्टर चौधरी के सामने टंकी टूटी हुई है, जिससे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जल निगम को जानकारी दी गई है लेकिन विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।