रायबरेली-आखिर कौन है? डलमऊ रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर रजनीश कुमार अवैध कटानो पर ठेकेदारो को दे रहे खुली छूट

रायबरेली-आखिर कौन है? डलमऊ रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर रजनीश कुमार अवैध कटानो पर ठेकेदारो को दे रहे खुली छूट
रायबरेली-आखिर कौन है? डलमऊ रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर रजनीश कुमार अवैध कटानो पर ठेकेदारो को दे रहे खुली छूट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ वन क्षेत्र में हरियाली बचाने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है, उन्हीं पर हरियाली नष्ट कराने के आरोप लग रहे हैं। डलमऊ रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर रजनीश कुमार पर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कराने और ठेकेदारों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार किशुनपुर क्षेत्र के एक ठेकेदार द्वारा करीब 1 लाख 40 हजार रुपये मूल्य के पेड़ों की अवैध कटाई की गई। आरोप है कि यह कटान डिप्टी रेंजर की जानकारी और कथित सहमति से हुआ। इसके अलावा दौलतपुर भट्टे के पास 7 महुआ के पेड़ तथा भुईयनरानी गांव में 6 आम के पेड़ काटे जाने की भी शिकायतें सामने आई हैं।ग्रामीणों का कहना है कि हरे-भरे और फलदार पेड़ों की कटाई से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है, बल्कि वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि काम के बाद अवैध रूप से वसूली गई धनराशि ऊपर तक पहुंचाई जाती है, जिसके चलते कार्रवाई नहीं हो पाती। मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है और उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

“मामले पर जब वन रेंजर से जानकारी ली गई तो उन्होंने ‘जानकारी करवाने’ की बात कही। इससे सवाल उठता है कि जब क्षेत्र से जुड़े मामलों की जानकारी स्वयं जिम्मेदार अधिकारी को नहीं है, तो हरियाली संरक्षण को लेकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की गंभीरता का अंदाज़ा सहज ही लगाया जा सकता है।”