रायबरेली - कुशल राजनीतिज्ञ के निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना

रायबरेली - कुशल राजनीतिज्ञ के निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यक्त की शोक संवेदना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०: 9935593647

बछरावा रायबरेली- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टांडा पोस्ट शेखपुर समोधा निवासी कुशल राजनीतिज्ञ बाबू बृजपाल सिंह का 70 वर्ष की आयु में बीते 10 दिसंबर 2025 दिन बुधवार की रात हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही साथ उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है। विदित हो की समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से समाजवादी पार्टी के पेज से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाबू बृजपाल सिंह जो कि पूर्व मे समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही साथ उनके निधन के पश्चात समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला लगातार जारी है।