रायबरेली - हृदय गति रूकने से एम्स में इलाज के दौरान दीवान का हुआ निधन, थाने में पसरा मातम

रायबरेली - हृदय गति रूकने से एम्स में इलाज के दौरान दीवान का हुआ निधन, थाने में पसरा मातम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां, रायबरेली- रविवार शाम बछरावां थाने में तैनात दीवान राजेश सिंह अपने कमरे में अचानक गिर पड़े। जब पुलिस कर्मियों ने देखा तो उन्होंने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सको ने उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर उनको एम्स रायबरेली रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। दीवान राजेश सिंह लगभग एक वर्ष से बछरावा थाने में तैनात थे। रविवार देर शाम अचानक वह थाना परिसर में मौजूद अपने कमरे में कुछ काम करते समय गिर पड़े। इसी बीच कमरे के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों की नजर उन पर पड़ी। तो उन्होंने उन्हें उठाने की कोशिश की पर वह अचेत हो गये। चीख पुकार पर पूरा पुलिस बल इकट्ठा हो गया। तत्काल  थाना प्रभारी राजीव सिंह एवं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको सीपीआर देने का प्रयास किया, परंतु हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उनको उच्च उपचार के लिए एम्स रायबरेली रेफर कर दिया है। चिकित्सक अभय चतुर्वेदी ने बताया कि मेजर हार्ट अटैक की आशंका लग रही थी। सीपीआर देने के बाद भी सुधार नही हुआ है, हालत गंभीर देखते हुए उनको एम्स रायबरेली रेफर किया गया था। परंतु एम्स रायबरेली में इलाज के दौरान देर रात उनका निधन हो गया। जिससे पूरे थाना परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है, और पुलिस कर्मियों में शोक का माहौल व्याप्त है।