रायबरेली: प्राचीन राम जानकी मंदिर में चोरी, बेशकीमती मूर्तियां ले उड़े चोर

रायबरेली: प्राचीन राम जानकी मंदिर में चोरी, बेशकीमती मूर्तियां ले उड़े चोर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरारा रामपुर गांव में स्थित लगभग 200 वर्ष पुराने प्राचीन राम जानकी मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। चोर मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब ग्रामीण सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखने पर राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां गायब मिलीं। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की मूर्तियां काफी प्राचीन और बेशकीमती थीं, जिनकी आस्था के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व भी है। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।

सूचना मिलते ही डलमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है
 वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।