रायबरेली-मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोर लाखों का सामान किया पार

रायबरेली-मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में  घुसे चोर लाखों का सामान किया पार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-बे खौफ चोरों ने  बीती रात अमरहा निवासी गीतेश कुमार प्रजापति पुत्र श्यामलाल के घर को निशाना बनाया और नगदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया पीड़ित गीतेश कुमार के अनुसार वह दुबई में एक कंपनी कार्य करता हैं और 17 नवंबर को घर आए थे। घटना के समय घर में पति-पत्नी और उनका 4 वर्षीय पुत्र मौजूद था। रात में सभी लोग मकान के ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे। सुबह नीचे आने पर उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से सोने का झुमका, मंगलसूत्र, नथुनी, पायल, बिछिया, बिटिया की दो सोने की हाय, एक चांदी की चैन, एक चांदी की हाय  25 हजार रुपये नकद समेत कुल लगभग ढाई लाख चोरी कर लिए। पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को थाने बुलाया 
प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया की जानकारी हुई है मामले की जांच की जा रही है