यूपी-बिना टिकट लिए बैठे इंस्पेक्टर को यात्रियों ने लताड़ा

यूपी-बिना टिकट लिए बैठे इंस्पेक्टर को यात्रियों ने लताड़ा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में परिवहन विभाग की सरकारी रोडवेज से सफर कर रहे एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर से बस में सवार यात्री टिकट को लेकर कहासुनी कर रहे हैं. बस में सवार यात्रियों ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर बिना टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे. फिलहाल यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

बता दें, उन्नाव के पुलिस विभाग में तैनात रहे इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह बांगरमऊ सोहरामऊ थाने में प्रभारी भी रहे हैं. तैनाती के दौरान ही बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो जाने के बाद उन्हें हटा दिया गया था. बाद में उनका तबादला रायबरेली जनपद कर दिया गया था. दो साल पहले रायबरेली जनपद में तैनाती के बाद उन्नाव में सरकारी कार्यों को लेकर आना-जाना बना रहा.

टिकट लेने को कहा तो कहासुनी करने लगे इंस्पेक्टर

इसी दौरान रोडवेज बस में सफर के दौरान इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में मौजूद यात्री इंस्पेक्टर से टिकट लेने की बात को लेकर कहासुनी करते दिखाई दे रहे हैं. यात्रियों का आरोप है कि जहां तक टिकट है, वहीं तक सफर करें. यदि आगे का सफर कर रहे हैं तो आगे का टिकट लें.

रायबरेली-उन्नाव पुलिस कर रही जांच

इंस्पेक्टर ने भी यात्रियों से कहासुनी की. वायरल वीडियो परिवहन विभाग की सरकारी रोडवेज का बताया जा रहा है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में किरकिरी हो रही है. वहीं रायबरेली और उन्नाव पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

यात्रियों को इंस्पेक्टर ने धमकाया

वीडियो को देखकर ऐसा ही लगता है कि इंस्पेक्टर साहब अपनी वर्दी का रौब दिखाना चाह रहे थे. वह बिना टिकट लिए बस में बैठे थे और अपने फोन में बिजी थे. यात्रियों ने जब उनसे टिकट लेने के लिए कहा तो वह उन पर ही चिल्लाने और धमकाने लगे. इंस्पेक्टर की वजह से बस को रोका गया. यात्रियों का भी परेशानी का सामना करना पड़ा.