Raibareli-नाराज व्यापारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ एसपी से की मुलाकात

Raibareli-नाराज व्यापारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ एसपी से की मुलाकात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लूट का खुलासा न होने पर नाराज व्यापारियों ने व्यापार मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात


रायबरेली-बीते दिनों 27 अगस्त 2023 दिन रविवार शाम 5:00 बजे कान्हा के पास वरिष्ठ सर्राफा व्यापारी जगन्नाथ प्रसाद निवासी नरसवां थाना डलमऊ के साथ सफेद अपाचे गाड़ी से अज्ञात लुटेरे ने हमला कर लाखों का माल लूटा था जिसको लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्रीमान आलोक प्रियदर्शी जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने की बात कही उन्होंने कहा कि व्यापारी भय के  माहौल में है जब तक लूट का खुलासा नहीं होता है।
जिला प्रभारी लालगंज विवेक शर्मा ने कहा की लगभग 18 दिन बित जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिससे व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है।
डलमऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ने कहा कि काफी दिन भी जाने के बाद भी लूट का खुलासा नहीं हो पाया है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है पुलिस की शिथिलता को दर्शाता है। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित जिला अध्यक्ष लालगंज रोहित सोनी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई जिला महामंत्री अप्पू शर्मा नगर उपाध्यक्ष अनिल सोनी सराफा अध्यक्ष डलमऊ आशीष सोनी लालू सोनी आदि उपस्थित रहे।