रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो सलीमपुर भैरो प्रधान को गांव के ही पांच लोगो ने दे दी थमकी ,,,

रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो सलीमपुर भैरो प्रधान को  गांव के ही पांच लोगो ने दे दी थमकी ,,,
रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो सलीमपुर भैरो प्रधान को  गांव के ही पांच लोगो ने दे दी थमकी ,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-अकोढ़िया सलीमपुर भैरो निवासी निवासी प्रधान ने गांव के ही पांच लोगों पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए समूह बनाकर अपशब्दों का प्रयोग करने तथा धमकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नाम से तहरे देकर कार्यवाही की मांग की है।


      गांव निवासी शिव मूर्ति तिवारी ग्राम पंचायत के प्रधान हैं। जिनका आप है कि गांव के ही पांच लोगों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए तरह-तरह के अपवाद फैलाते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। इससे उसकी छवि धूमिल हो रही है। कारण पूछने पर उसे धमकी भी दी जा रही है। आप है कि लोगों द्वारा प्रधान का रास्ता ताकते हुए घेराबंदी भी की जाती है। लगातार घटित हो रही घटनाओं से वह काफी भयभीत है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।