रायबरेली-किसानों को खाद भी नहीं उपलब्ध करा रही प्रदेश सरकार ,,,,,,,,,,,,,,राकेश राना*

रायबरेली-किसानों को खाद भी नहीं उपलब्ध करा  रही प्रदेश सरकार ,,,,,,,,,,,,,,राकेश राना*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


दिन-रात खाद के लिए भटक रहा किसान 


जगतपुर-रायबरेली-डीएपी की कमी किसानो के लिऐ जी का जंजाल बनी है। किसान एक एक  बोरी खाद के   लिए किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे है। परंतु फिर भी उन्हें यूरिया  डीएपी खाद नही मिल रही है।  सहकारी विपणन एवं प्रबंधन समिति के कार्यालय में जैसे ही यूरिया खाद की गाड़ी पंहुचती है  तो देखते ही देखते ही किसानों की लंबी-लंबी कतार लग जाती हैं। अब तो किसान रात से ही लाइन। में लग कर के  यूरिया खाद पाने के लिए किसान एक दूसरे से पहले लाइन में लगने के लिए दौड़ते नजर आए।  समस्या को देखते हुए आज जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना  की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने साधन सहकारी समिति गोकुलपुर रोझइया में जोरदार प्रदर्शन किया और किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की। श्री सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। जब किसानों के गेहूं का बुवाई का भरा सीजन चल रहा है। इस सरकार मे न नहर में पानी है। न ही सहकारी समितियों में ना ही खाद है। और ना ही बाजार में खाद उपलब्ध है। आखिर किसान क्या करें ,, उन्होने  बताया कि पिछले कई दिनों से यूरिया-डीएपी खाद लेने के लिए मंडियों में चक्कर काट रहे है।  जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि किसानों की हक की लड़ाई अंतिम तक लड़ी जाएगी ।। ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि किसानो को खाद नहीं मिल रही। गेहूं की फसल बोने के लिऐ परेशान है ,, । किसानों का कहना है। कि यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है। कि किसानों को समय पर खाद मुहैया करवाए, लेकिन सरकार आंखें बद किए हुए बैठी है। सुधीर सिंह श्याम लाल पटेल राजकुमार पाल रविंद्र सिंह अजय तिवारी छत्रपाल यादव श्री लाल यादव आदि ने बताया की खाद के लिए दर-दर भटकने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है
 और हम सब कांग्रेस के लोग इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे
आखिर किसानों के बुवाई के समय सरकार द्वारा खाद पानी पहुंचा पाना सबसे बड़ा विषय है। जबकि किसानों को इसी समय खाद पानी नहीं मिली तो उनका पूरा सीजन बेकार हो जाता है। किसान यूरिया डीएपी के लिए दर-दर भटक रहा है।