Raibareli-पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल क्या ऐसे ही कार्य करती है जगतपुर पुलिस*

Raibareli-पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल क्या ऐसे ही कार्य करती है जगतपुर पुलिस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी


 रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टीकर आगाचीपुर एक व्यक्ति के द्वारा जगतपुर पुलिस के ऊपर लगाए गए गंभीर आरोप पीड़िता का कहना है कि 11 तारीख को दी गई तहरीर कि अभी तक कोई कोई सुनवाई नहीं हुई है जबकि पीड़िता का कहना है कि गांव के ही व्यक्ति को नामजद करते हुए चोरी की तहरीर दी। जब जानकारी के लिए हल्का दरोगा से पूछा जाता है तो मामले को ना बताते हुए टालमटोल करते हैं। अगर  जगतपुर पुलिस का यही रवैया रहा तो जनता को कैसे न्याय मिलेगा। 


एक तरफ सरकार का कहना है कि पीड़ितों को तुरंत न्याय दिया जाए लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार लेने का नाम नहीं ले रही। सरकार के दिए गए      दिशा-निर्देशों के विरोध में काम करती दिख रही है उत्तर प्रदेश पुलिस क्या अपनी कार्यशैली में सुधार ला पाएगी उत्तर प्रदेश पुलिस सोचने वाली बात है। 


पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि हल्का दरोगा के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया जाता है और विपक्षी राहों में घूम रहा है आए दिन पीड़िता को तरह तरह की धमकियां देता फिरता है और पुलिस नाकाम बनी बैठी है।