अपना घर आश्रम पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, निराश्रितों से जाना हाल…

अपना घर आश्रम पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, निराश्रितों से जाना हाल…

-:विज्ञापन:-

वाराणसी. अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. बैठक के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सामने घाट स्थित “अपना घर आश्रम” पहुंचे. आश्रम में रहने वाले निराश्रितों के पास पहुंच सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका कुशलक्षेप जाना. वही आश्रम की व्यवस्थाओं को देख सीएम योगी ने अपना घर आश्रम प्रबंधन की सराहना की.इस अवसर पर उन्होंने हर आश्रम में निर्मला बिरला, कोलकाता द्वारा निर्माणाधीन भवन “प्रभु सेवा केंद्र” का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने यूपीपीसीएल की ओर से 42,38, 935/- व जिला राइफल क्लब की ओर से 2,22,800/- रुपए धनराशि का चेक आश्रम के प्रबंधक को उपलब्ध कराए.

नर के रूप में हो रही है नारायण की सेवा : CM योगी आदित्यनाथ

अपना घर आश्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अपना घर आश्रम नर के रूप में नारायण की सेवा कर रही है. उन्होंने कहा कि “अपना घर आश्रम” निश्चित रूप से चिकित्सक दम्पति का यह प्रयास सराहनीय हैं. इससे समाज के असहाय लोगों लोगो को सहायता मिल रही हैं. इस तरह के आश्रम अन्य स्थानों पर भी होने चाहिये. इस कार्य मे समाज के लोगो को बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर आश्रम में निराश्रितो को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे उपचार, भोजन, कपड़े, निवास और अन्य आवश्यकताएं बिना किसी शुल्क के और समाज के सहयोग से प्रदान की जाती हैं.

बाबा श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का सीएम ने किया दर्शन

सावन के महीने में काशी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बाबा श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन -पूजन किया. वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मौजूद अधिकारियों और मंदिर प्रशासन को सावन महीने में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया. वही रात्रि विश्राम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए. सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में Y -20 समिट का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ अन्य बीजेपी के मंत्री, विधायक और वाराणसी के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.