रायबरेली- खबर का हुआ असर और मजदूरों ने कहा धन्यवाद R express

रायबरेली- खबर का हुआ असर और मजदूरों ने कहा धन्यवाद R express

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली आरखा स्थित ऐशपांड पर आने जाने वाले वाहनों की संख्या दर्ज कर उनको परमिट देने के लिए कर्मचारी बैठाए गए हैं। जहां ठंड से बचने के कोई उपाय न होने के कारण बीमार हो रहे थे। एक कर्मचारी की रात में हालत खराब होने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया था। खबर को आर एक्सप्रेस न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की। जिसके बाद कर्मचारी हरकत में आए और रूम हीटर से लेकर दरवाजे तक दुरुस्त किए जा रहे हैं।
      अरखा स्थिति ऐश पांड से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रक राख भर कर निर्माणाधीन हाईवे समेत सीमेंट की कंपनियों में ले जाते हैं। जिनके प्रवेश व निकासी दर्ज करने के लिए एक छोटी सी बिना दरवाजे की छत दार कोठारी बनाई गई है। कोठारी मे दरवाजा व खिड़कियां नही थी। ओस के साथ चलने वाली सर्द हवा अंदर प्रवेश करती थी। जिसकी वजह से वहां बैठाए गए संविदा कर्मी की हालत पतली हो जाती है। शुक्रवार की रात ड्यूटी पर तैनात कुसमी गांव निवासी संतोष कुमार की ठंड के कारण तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसके साथी हीरा यादव ने राख उपयोगिता विभाग के जिम्मेदार हारून द्वारा बीमार व्यक्ति का समुचित उपचार ना करा कर घर ले जाने को कह फोन काट दिया। जिसके बाद साथी युवक द्वारा एंबुलेंस से सीएससी लाया गया था। जहां उसका उपचार किया गया। खबर को आर एक्सप्रेस टीम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद हरकत में एनटीपीसी विभाग ने ऐशपांड विभाग के जिम्मेदारों पर लगाम लगाते हुए रूम हीटर व कमरे में दरवाजे लगवाए गए। इस बाबत एनटीपीसी परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि कोठरी में दरवाजे लगवाए जा रहे हैं। साथ ही कर्मचारियों को ठंड से बचने के लिए रूम हीटर की व्यवस्था की गई है।