Raibareli-अभियोजन शाखा में तैनात सिपाही हुआ लापता

Raibareli-अभियोजन शाखा में तैनात सिपाही हुआ लापता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-एक सितंबर को अचानक घर से बाहर गया, फिर लौटकर नहीं आया आरक्षीपत्नी की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज, पुलिस टीम सिपाही की कर रही खोजबीन

खोजबीन के बाद भी सिपाही का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस की मानें तो सिपाही की अंतिम लोकेशन प्रयागराज में मिली है। उसकी खोजबीन के लिए एक पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बाबरपुर की रहने वाली सोनम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति दिपांशु कुमार अभियोजन शाखा रायबरेली में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। वह पति के साथ न्यू राना नगर कानपुर रोड रायबरेली में कमरा लेकर रहती थी। उसके पति दिपांशू एक सितंबर को बाइक से बाहर गए थे। इसके बाद लौटकर नहीं आए। खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। मुझे आशंका है कि उनके साथ कोई गलत घटना न घठित हो गई है।
सदर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि सिपाही के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। सीओ सदर वंदना सिंह ने बताया कि सिपाही की खोजबीन कराई जा रही है। उसका अंतिम लोकेशन प्रयागराज रेलवे स्टेशन में मिली थी। घरेलू विवाद में सिपाही के घर से बाहर जाने की बात सामने आ रही है। जल्द उसे बरामद कर लिया जाएगा।