रायबरेली-देर रात संदिग्ध अवस्था में गाँव में घूम रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर किय पुलिस के हवाले,,

रायबरेली-देर रात संदिग्ध अवस्था में गाँव में घूम रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर किय पुलिस के हवाले,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


 ऊंचाहार-रायबरेली-देर रात संदिग्ध अवस्था में गाँव में घूम रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, ग्राम प्रधान ने पकड़े गए दोनों लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।
मामला क्षेत्र के गांव छतौना मरियानी का है,जहां शुक्रवार की देर रात दो युवक स्कूटी गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ी करके टहल रहे थे, कुछ ग्रामीणों ने जब उनसे जानकारी लेनी चाही तो दोनों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पीआरवी पुलिस को मामले की सूचना दी ,मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस द्वारा दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली लाया गया है ।
शनिवार को ग्राम प्रधान अंकित कुमार ने दोनों युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है, पकड़े गए युवक हरचंदपुर व प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।