Raibareli-विशाल नेत्र शिविर का होगा आयोजन

Raibareli-विशाल नेत्र शिविर का होगा आयोजन
Raibareli-विशाल नेत्र शिविर का होगा आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अनुज कौशल

एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र बी.एन. रोड केसरबाग लखनऊ के द्वारा किया जा रहा है

निःशुल्क मोतिया बिन्द नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कल दिनांक 04/08/2023 दिन सोमवार को किया जा रहा है 



स्थान - श्री नारायण मेडिसिन हाउस सूची चौराहा सलोन रायबरेली 


आधार कार्ड लाना अनिवार्य है

लेंस हेतु भर्ती मरीजो का ऑपरेशन इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र बी. एन. रोड केसरबाग लखनऊ में होगा। 

सिविर स्थल में मोतिया बिन्द का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपड हेतु निःशुल्क ऑपरेशन होगा।

ऑपरेशन सम्बन्धी अन्य व्यय इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय वहन करेगा 

शिविर स्थल से अस्पताल तक मरीजो को ले जाने व ऑपरेशन के बाद शिविर स्थल तक पहुचाने का व्यवस्था इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय द्वारा किया जाएगा।

शिविर में चश्मा हेतु जांच भी होगी।

आयोजक - राधा रानी सेवा समिति सूची सलोन रायबरेली