Raibareli-घोसी उपचुनाव की जीत पर सपाईयों में हर्ष की लहर लड्डू वितरित कर किया खुशी का इजहार

Raibareli-घोसी उपचुनाव की जीत पर सपाईयों में हर्ष की लहर लड्डू वितरित कर किया खुशी का इजहार
Raibareli-घोसी उपचुनाव की जीत पर सपाईयों में हर्ष की लहर लड्डू वितरित कर किया खुशी का इजहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी



बछरावां- रायबरेली -घोसी उपचुनाव में हुई जीत को लेकर क्षेत्र के सपाइयों द्वारा लड्डू  वितरित कर एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया गया, सपा के क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बछरावां चौराहे पर आम जनता को लड्डू  वितरण किया गया।



 इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सपा के विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि यह चुनाव 2024 का आगाज था वह दिन दूर नहीं होगा जब देश के अंदर इंडिया गठबंधन मौजूदा अहंकारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगा ।लड्डू वितरण के दौरान प्रमोद पटेल, प्रदीप बाजपेई, राजू यादव, बृजेंद्र चौधरी, देवतादीन शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, अयोध्या रावत, ओम प्रकाश रावत, पूर्व सभासद व वरिष्ठ सपा नेता शकील मंसूरी, राम बक्श, धर्मेंद्र यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।