रायबरेली-एनटीपीसी केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव प्रचार चरम पर , इंटक ने झोंकी ताकत

रायबरेली-एनटीपीसी केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन का चुनाव प्रचार चरम पर , इंटक ने झोंकी ताकत

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - एनटीपीसी में केंद्रीय प्रतिनिधि यूनियन ( एनबीसी) का चुनाव अंतिम चरण में है । जिसके लिए दावेदार यूनियनों ने पूरी ताकत झोंक दी है । इंटक ने इसके लिए जाति धर्म से इतर कर्मचारी हित के कई अहम मुद्दों को सामने रखा है । 
     ज्ञात हो कि एनटीपीसी की हर परियोजना से एक संगठन केंद्रीय प्रतिनिधि के रूप से चयनित होता है । इसका चयन परियोजना के सभी कर्मचारी मतदान द्वारा तय करते है। इसमें विजेता संगठन दिल्ली में केंद्रीय स्तर पर अपने कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है । दो साल में होने वाले इस चुनाव के लिए शुक्रवार को ऊंचाहार परियोजना परिसर में मतदान होगा । जिसमें कुल दो कर्मचारी संगठन इंटक और एटक मैदान में है । इसमें इंटक ने कर्मचारी हित के कई मामले सामने रखे है। इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि हमारा हमेशा ध्येय कर्मचारियों का हित रहा है , उनकी सुविधाएं और उनके परिवार की सहूलियत के लिए हमेशा काम किया है। इन्हीं मुद्दों पर इस बार भी चुनाव लड़ा जा रहा है । इसमें कुल 146 कर्मचारी मतदान करेंगे ।