Raibareli-करणी सेना ने निकाली तिरंगा-भगवा यात्रा, संगठन विस्तार व प्रदेश अध्यक्ष रघुवंशी का जगह-जगह भव्य स्वागत

Raibareli-करणी सेना ने निकाली तिरंगा-भगवा यात्रा, संगठन विस्तार व प्रदेश अध्यक्ष रघुवंशी का जगह-जगह भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

रायबरेली- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी ने लगभग 60 किलोमीटर तिरंगा भगवा यात्रा रायबरेली जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में निकाली जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी रहे चुरुवा पहुचने पर मोनू भदौरिया लगभग आधा सैकड़ा गाडियों व भारी जनसमूह के साथ पहुचकर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से किसान नेता रमेश सिंह, यूपी प्रभारी बृजेन्द्र तोमर,मध्यांचल प्रभारी हरिराज सिंह राजावत,अमित पाण्डेय, प्रधान महिकर रहे जिसके बाद चुरुवा मंदिर में पूजा कर यात्रा शुरू हुई बछरावां मे हर्षवर्धन के नेतृत्व मे स्वागत, हरचंदपुर मे संजय सिंह सेगर के नेतृत्व में स्वागत, गंगागंज मे महाकाल के नेतृत्व में स्वागत, त्रिपुला चौराहे पर राजू सिंह राठौर के नेतृत्व मे भारी माला व मिष्ठान से स्वागत, सिविल लाइन में आलोक सिंह के नेतृत्व मे स्वागत, मुंशीगंज मे जीतू तिवारी के नेतृत्व में स्वागत और जगतपुर पहुचने पर युवा जिलाध्यक्ष पिंकू सिंह तथा राजीव सिंह के नेतृत्व मे लगभग एक सैकडा मोटरसाइकिल के साथ रिसीव कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर यात्रा आगे बडी जगतपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों मे यात्रा निकाली गई बारिश के बाद भी युवाओं का उत्साह गगनभेदी नारो के साथ देखने लाकर रहा ।
यात्रा जगतपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे पर क्रीडांगन मैदान में सभा में परिवर्तित हो गई जिसमें आए हुए सभी अतिथियों तथा गणमान्य लोगों का स्वागत फूलमालाओं से किया गया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश सिंह रघुवंशी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस समय इतिहास चोर बहुत संक्रिय है हमारे पूर्वजों को अपना बता रहे है शुहेलदेव बैस क्षत्रिय है जिन्हें पूर्वांचल का एक बिन पेदी का नेता राजभर बता रहा और चादर सैय्यद सलार की मजार पर चढा रहा है, हमारे पूर्वजों ने अपने रजवाड़ों को दान में दे दिया और आज सवर्ण युवा आरक्षण से परेशान है रायबरेली कलम व तलवार की है ।
संगठन विस्तार के दौरान गुड्डू सिंह सेगर को जिला उपाध्यक्ष, राजू सिंह भौकाली को जिला मंत्री, संजय सिंह सेगर को जिला महामंत्री,अंशुमान सिंह को जिला प्रभारी युवा, अनामिका सिंह को जिलाध्यक्ष महिला, सौरभ सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा, उदय सिंह को जिला संगठन मंत्री, अनुज सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष दीनशाह गौरा नियुक्ति किया गया ।