आरटीई एक्ट और एसएमसी को विभागीय अधिकारियों ने कर दिया नजरंदाज-राजेश शुक्ला
रायबरेल-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन मा श्री राहुल गांधी जी,सांसद-रायबरेली,मा श्री किशोरी लाल शर्मा,सांसद-अमेठी,मा श्री राहुल लोधी जी,विधायक-हरचंदपुर,मा श्रीमती अदिति सिंह जी,विधायक-सदर,मा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह जी,विधायक-सरेनी एवं मा श्री अशोक कोरी जी,विधायक सलोन को संगठन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध से संबंधित ज्ञापन सतांव अध्यक्ष डा चंद्रमणि बाजपेई,नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी,खीरों अध्यक्ष नीरज हंस,हरचंदपुर अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी,राही अध्यक्ष डा गजेन्द्र सिंह,अमावां अध्यक्ष अशोक पाल,सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,छतोह अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय,डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा,सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी,लालगंज अध्यक्ष शेषर यादव व जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह,डलमऊ अध्यक्ष योगेश सिंह द्वारा सौंपा गया।
जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सभी अधिकारियों को लक्ष्य दे दिया गया कि आपको इतने विद्यालय बंद कराने हैं। जनपदीय लेखाकार गंगा चरण भारती ने कहा कि आरटीई एक्ट का उल्लंघन हो रहा है।
जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई व संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग आजतक एसएमसी को मजबूत करने की बात करता था,इस प्रकरण में एसएमसी को ही नजरंदाज कर दिया गया । जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह और अमावां अध्यक्ष अशोक पाल ने कहा कि आरटीई एक्ट कहता है कि प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए। हरचंदपुर अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी ने कहा कि विभाग अपनी मनमानी के आगे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। डलमऊ अध्यक्ष योगेश सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की अनदेखी करके आनन फानन में गुप चुप तरीके से मर्जर आदेश बांटे जा रहे हैं। राही अध्यक्ष डा गजेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन का संघर्ष का इतिहास रहा है,संगठन इसकी भी लडाई लडेगा।
जनपदीय उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला व जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि इस उत्पीडन के खिलाफ क्रमबद्ध लडाई लडनी पडेगी। जनपदीय उपाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी व सुधीर सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी,ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति,अभिभावकों की आवाज को बुलंद किया जाएगा।
इस अवसर पर सुधीर द्विवेदी,सूर्य कान्त,मनीष यादव,धर्मेन्द्र त्रिपाठी,अवध किशोर शुक्ला,हरिश्चंद्र चौधरी,अरविन्द शुक्ला,राकेश पाल,रामेन्द्र यादव,राम नारायण लोधी,अमित सिंह,विश्वनाथ प्रसाद,कीर्ति मनोहर शुक्ला,अनिल सिंह,आकाश त्रिपाठी,राम प्रकाश,अनुपम शुक्ला,अभिषेक द्विवेदी,गरिमा पाण्डेय,मनीषा सिंह,संगीता अग्रहरि आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



