रायबरेली-वार्षिक मरम्मत के लिए 35 दिनों तक एनटीपीसी ने नहीं होगा 210 मेगावाट का उत्पादन

रायबरेली-वार्षिक मरम्मत के लिए 35 दिनों तक एनटीपीसी ने नहीं होगा 210  मेगावाट का उत्पादन
रायबरेली-वार्षिक मरम्मत के लिए 35 दिनों तक एनटीपीसी ने नहीं होगा 210  मेगावाट का उत्पादन

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट को वार्षिक मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है ।इस यूनिट में 35 दिनों तक मरम्मत का काम होगा ।इस दौरान यह यूनिट विद्युत का उत्पादन नहीं करेगी ।


       एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 4 को रविवार की प्रातः बंद कर दिया गया है ।पावर ग्रिड से इसकी मरम्मत के लिए शेड्यूल मिलने के बाद इसका उत्पादन रोका गया है ।35 दिनों तक इस यूनिट में मरम्मत का कार्य होगा। जिसमें बॉयलर लाइसेंस का वार्षिक रिनिवल  भी कराया जाएगा ।इस दौरान अन्य यूनिट अपनी पूरी क्षमता से विद्युत का उत्पादन करेंगी। ज्ञात हो कि  एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की कुल पांच इकाइयां स्थापित है, जबकि 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 6 स्थापित है। ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन साक्षमता 1550 मेगावाट है ।एक यूनिट बंद हो जाने के बाद अब इस परियोजना की उत्पादन क्षमता घटकर 1340 मेगावाट रह गई है।