Raibareli-ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर मनरेगा में भी धांधली का आरोप*

Raibareli-ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर मनरेगा में भी धांधली का आरोप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पात्र व्यक्तियों की बजाय अपात्र व्यक्तियों के खाते में भेजी जा रही है मनरेगा की मजदूरी*

*प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नहीं भेजा जा रहा है पैसा*



लालगंज-रायबरेली-पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र नाथ मिश्रा ने आईजीआरएस के माध्यम से खजूरगांव के ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर मनरेगा में भी धांधली का आरोप लगाया है!वास्तव में खजूरगांव के ग्राम रोजगार सेवक के ऊपर फर्जी शैक्षिक अभिलेख लगाकर नौकरी पाने का भी मामला सामने आया है!मनरेगा मजदूरी में हुई धांधली को लेकर रविंद्र नाथ मिश्रा ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में कहा है कि खजूरगांव में पात्र व्यक्तियों की बजाय अपात्र व्यक्तियों के खाते में मनरेगा की मजदूरी भेजी जा रही है,जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पैसा नहीं भेजा जा रहा है!मामले की जांच खंड विकास अधिकारी लालगंज के द्वारा की गई!उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत अधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि जिन लाभार्थियों के मानव दिवस अवशेष हैं,उनका तत्काल मास्टर रोल जारी कर लाभार्थियों के खाते में भुगतान किया जाए! खंड विकास अधिकारी की जांच में खजूरगांव मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी श्रीमती फरीदा,विश्वनाथ, गुरुप्रसाद,शिवकुमार सहित एक दर्जन लाभार्थी पाए गए हैं,जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरी का पैसा नहीं मिला है!इसके अलावा गांव के ही सुशील सिंह,पवन सिंह और ग्राम पंचायत सदस्य रमेश सिंह ने भी मनरेगा में धांधली का आरोप लगाया है और करीब डेढ़ दर्जन अपात्र लोगों के खातों में पैसा भेजे जाने की बात कही है!मामले की शिकायत तहसील दिवस में की गई है!