रायबरेली-ऊंचाहार में गंगा गोमती ट्रेन का इंजन अचानक हुआ फेल,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में गंगा गोमती ट्रेन का इंजन अचानक हुआ फेल,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन का इंजन अचानक फेल हो गया। यार्ड से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेनस्टेशन से रवाना की गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर अव्यवस्था की भी बात सामने आई है। गर्मी और प्यास से यात्री व्याकुल रहे। 
         नगर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नम्बर 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज के संगम से लखनऊ तक प्रतिदिन की रनिंग ट्रेन है। गुरुवार को गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज के संगम से लखनऊ ओर जा रही थी। जैसे ही वह ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पहुंची तभी अचानक तकनीकी खराबी होने के कारण उसका इंजन फेल हो गया। ऊंचाहार से रायबरेली लखनऊ के यात्रा के लिए स्टेशन पर खड़े यात्री समेत ट्रेन पर सवार यात्रियों को करीब दो घंटे इन्तजार करना पड़ा।
स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी जिसके बाद करीब दो घंटे बाद रायबरेली से दूसरा इंजन भेजा गया तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन की देरी से यात्रियों में काफी नाराजगी देखने को मिली यात्री गर्मी से व्याकुल हो रहे। स्टेशन पर शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं थी।  यात्री रायबरेली और लखनऊ तक का सफर करने वाले अतुल मौर्य, रमेश कुमार, रामराज, हरकेश, देवनारायण, पिंटू सिंह ने बताया कि वह लोग काफी समय से स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। ट्रेन तो आ गई किन्तु इंजन फेल होने की दुखद सूचना मिली जिसकी वजह से ट्रेन लगभग 2 घंटे की देरी रही  उनका कहना है कि वह जिन कार्यों को निपटाने के लिए जा रहे थे उसमें पहले से ही काफी देर हो गई है । 
स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गंगा गोमती एक्सप्रेस का ईंजन तकनीकि खराबी के चलते फेल हो गया। जिसकी वजह से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई है।