रायबरेली- ससुराल से घर जा रहे युवक पर टेम्पो चालक ने फेंका तेजाब,झुलसा,,,,,,

रायबरेली- ससुराल से घर जा रहे युवक पर टेम्पो चालक ने फेंका तेजाब,झुलसा,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-ससुराल से घर आ रहे एक युवक पर टेंपो चालक के बेटे ने तेजाब फेंक दिया। जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर गुहार लगाई है।
 मंगलवार को नवनहार मजरे ऊंचाहार देहात निवासी राजू यादव अपनी ससुराल कजराबाद से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने गांव आ रहा था । तभी रास्ते में साइड देने को लेकर हुए विवाद  में टेंपो चालक मोहम्मद सलीम उसके दो बेटे नसीम व एक अज्ञात ने मिलकर युवक राजू यादव को रोक लिया और उससे झगड़ा करने लगे इसी बीच मौका पाकर टेंपो चालक के बेटे सलीम ने उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया जो उसके हाथ पर पड़ा और उसका हाथ झुलस गया राजू यादव अपनी ससुराल से अपनी पत्नी के साथ अपने गांव जा रहा था। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर गुहार लगाई है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।