रायबरेली-पति की मौत के बाद दिव्यांग बेवा को घर से भगा रहा ससुर

रायबरेली-पति की मौत के बाद दिव्यांग बेवा को घर से भगा रहा ससुर

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -पति की मौत के बाद एक दिव्यांग बेवा को उसका ससुर घर में रहने नहीं दे रहा है ,वह तरह तरह से उसे प्रताड़ित करता है ।लाचार दिव्यांग ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसवा मजरे कंदरावा का है । यहां रहने वाली दिव्यांग सुपती के पति कल्लू की मौत बीते माह 13 दिसंबर को हो गई है । महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद उसका ससुर चाहता है कि वह घर से भाग जाए, जिससे उसके पति के हिस्से की पूरी संपत्ति वह हड़प सके। इसलिए उसे वह तरह-तरह से प्रताड़ित करता है और कहता है कि यहां से भाग जाओ। महिला अपने ससुर के प्रताड़ना से बहुत परेशान है। गुरुवार को कोतवाली पहुंची महिला ने मामले से संबंधित एक शिकायती पत्र पुलिस को सौप है ।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में उसके ससुर को बुलाया गया है। बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा।