रायबरेली-मवेशी भगाने को लेकर हुई भिड़ंत, दो घायल

रायबरेली-मवेशी भगाने को लेकर हुई भिड़ंत, दो घायल

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-मवेशी खदेड़ कर ले जा रहे लोगों को रोकने पर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोंनो पक्षों से दो लोग घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था।दोनों पक्षों ने बुधवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला क्षेत्र के गोकना घाट का है।गोकना गाँव निवासी गजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मंगलवार की दोपहर वो घाट पर अपने मवेशी चराने गया था आरोप है कि फतेहपुर जिले के कुछ लोग उसके एक मवेशी को खदेड़कर ले जा रहे थे।जब उसने उन लोगों को मना किया तो दोंनो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।जिसमें एक पक्ष से गजेंद्र त्रिपाठी 25 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से वीरेंद्र कुमार 26 वर्ष घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया, जहां से वीरेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें वीरेंद्र कुमार को फ्रैक्चर होने की आशंका पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मामले की तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।