मुंबई में दिख रहा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का प्रभाव, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें
![मुंबई में दिख रहा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का प्रभाव, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_648c409f9b68e4ु4ु4ु4ु4.jpg.jpg)
मुंबई; चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का प्रभाव गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. यहां समुद्री तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठते हुए देखीं जा सकती हैं. ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव से तेज हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव को देखते हुए मछुहारों को पहले ही समुद्री तटों पर जाने से रोक दिया गया है.
वहीं, गुजरात कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ हवाएं चल रही हैं. चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए. कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. साथ ही किसी भी स्थित को देखते हुए आर्मी व एनडीआरएफ की टीमें तैनात है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ‘गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था. इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि बिपरजॉय को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं जिम्मेदारी संभाली थी. पीएम ने तूफान से पूर्व ही राहत एवं बचाव कार्य को लेकर पहले ही बैठकों के जरिए तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. गुजरात में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर कई टीमों को तैनात किया गया है
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)