रायबरेली- ऊंचाहार में विद्युत संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, कार्यवृत्त की प्रतियां जलाईं

रायबरेली- ऊंचाहार में विद्युत संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, कार्यवृत्त की प्रतियां जलाईं

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

​ऊंचाहार,रायबरेली- नगर स्थित विद्युत वितरण उपखंड ऊंचाहार में शनिवार को विद्युत संविदा कर्मियों ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में बनी सहमति के बावजूद अभी तक उन्हें लिखित कार्यवृत्त (Minuets of Meeting) उपलब्ध नहीं कराया गया है।​नाराज संविदा कर्मियों ने विरोध स्वरूप कार्यवृत्त की छाया प्रतियों को अग्नि के हवाले कर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों और सहमति पर टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
​इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित कर्मचारी उपस्थित रहे:
​आलोक, लालबहादुर, रामाश्रय
​सोनू, कौशिक, अरुण, अनिल
​सूरज, दिनेश, बृजेश और अजय। ​संविदा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रबंधन ने अपने वादे के अनुरूप कार्यवृत्त जारी नहीं किया, तो वे आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होंगे।