रायबरेली-बकायेदारों के विरुद्ध बिजली विभाग का अभियान , 35 हजार वसूले गए

रायबरेली-बकायेदारों के विरुद्ध बिजली विभाग का अभियान , 35 हजार वसूले गए

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-बिजली विभाग के जेई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर राजस्व की वसूली की है। डेढ़ दर्जन कायदारों के डिस्कनेक्शन किया है। जेई की इस कार्रवाई से बिजली के बड़े बकायदारों में हड़कंप मच गया है। 
      ऊंचाहार मुस्तफाबाद के अवर अभियंता तेजराम द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर बिजली बकायादारों से वसूली की जा रही है। शनिवार को टीम ने अरखा, कैथवल, सराएँ परसू, बिकई, पुरवारा में विशेष अभियान चलाया। बिजली के बड़े बकायदारों से 35000 रुपए की राजस्व वसूली किया गया वहीं बड़े बकायदारों के काफी समय सी लम्बित चल रहे बिल को लेकर 18 डिस्कनेक्शन किया गया है। जेई तेजराम और उनकी इस कार्रवाई से बिजली के बड़े बकायदारों में हड़कंप मच गया है। 
इस बावत अवर अभियंता तेजराम ने बताया कि लम्बे समय बिजली के बिल को भुगतान न करने वाले बड़े बकायदारों के विरुद्ध अनवरत जारी है। यह कार्रवाई राजस्व बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।