रायबरेली एनटीपीसी के सोलर प्लांट 250 मीटर तार चोरी

रायबरेली एनटीपीसी के सोलर प्लांट 250 मीटर तार चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935627


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना द्वारा बनाये गये सोलर प्लांट में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है,प्लांट के सुरक्षा कर्मी द्वारा कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव के पास का है, जहां एनटीपीसी परियोजना द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया है, जहां शुक्रवार की रात फेसलिंग के लिए लगाये गए 250 मीटर तार व अन्य उपकरणों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया है, शनिवार की दोपहर बाद प्लांट के सुरक्षा कर्मी एस के राजदेव ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।