Raibareli-बूथ जीता तो चुनाव जीता सिद्धांत पर काम करने का आह्वान*

Raibareli-बूथ जीता तो चुनाव जीता सिद्धांत पर काम करने का आह्वान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*कांग्रेस मुक्त रायबरेली को सफल बनाने के लिए हर बूथ को जीतना आवश्यक है : वीरेंद्र कुमार तिवारी*


लालगंज-रायबरेली-2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है,जिसमें से रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का कमल खिलाना शीर्ष नेतृत्व की प्रथम प्राथमिकता में से है!यह लक्ष्य बिना कार्यकर्ताओं के सहयोग और उनके परिश्रम के पाना आसान नहीं है!इसलिए हम सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन की सबसे निचली इकाई माने जाने वाले बूथ पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने में एकजुटता के साथ जुटना है,जिसके जरिए 2024 में तीसरी बार केंद्र की सत्ता में और रायबरेली से कमल खिलाने में सफलता मिलेगी!उक्त बातें मंगलवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने रायबरेली लोकसभा की हरचन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत भवन सताव में तथा सरेनी विधानसभा क्षेत्र की लालगंज में रामलीला मैदान के पास सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में आगामी कार्ययोजना पर बोलते हुये कहा!उन्होंने कहा कि मिशन "कांग्रेस मुक्त रायबरेली" को सफल बनाने के लिए हर
बूथ को जीतना आवश्यक है! अगर बूथ जीता,तो चुनाव जीता सिद्धान्त पर हम सभी को काम करना होगा!लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक लगातार सत्ता हासिल की,इसका पूरा श्रेय भाजपा के आप सभी देवतुल्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का है!श्री तिवारी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों,सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को हर दिन दो-दो बूथ अध्यक्षों से फोन करके अथवा भेंटकर संवाद कर उनसे संगठन व निजी विषयों पर चर्चा अवश्य करनी चाहिए,इसका परिणाम यह होगा कि बूथ अध्यक्ष दोगुने उत्साह के साथ पार्टी के कार्य में सक्रिय होगा,उनके द्वारा महत्वपूर्ण फीडबैक से 2024 के चुनाव में पार्टी को काफी मदद मिलेगी!साथ ही इस बात का भी पता पदाधिकारी को चल जाता है कि बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर सक्रिय है भी या नहीं है,एक तरह से बूथ का सत्यापन भी इसके जरिए हो जायेगा!आज की बैठकों में लोकसभा संयोजक आर०बी० सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेई,पूर्व जिला अध्यक्ष सरेनी विधानसभा प्रभारी अजय त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह,विधानसभा संयोजक ओंकार यादव,लोकसभा विस्तार कामतानाथ,हरचंदपुर विधानसभा विस्तारक देवेश व सरेनी विधानसभा विस्तारक अजय,विधानसभा मीडिया प्रभारी सुशील शुक्ला,कैलाश बाजपेई,सौरभ शुक्ला,मंडलों के अध्यक्ष शिवराम सिंह,रामजी श्रीवास्तव,राज किशोर लोधी, कालिका पंडित,राघवेंद्र सिंह, जगन्नाथ पांडेय व आशुतोष शुक्ला तथा मंडलों के प्रभारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल पांडेय,जंग बहादुर सिंह,कृष्ण जीवन तिवारी,जे०पी० सिंह, मनोज अवस्थी,सुनील सिंह सहारा,मनोज अवस्थी,चंद्र प्रकाश पांडेय,राम नारायण श्रीवास्तव नीरज बाजपेई शीतला प्रसाद,महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्राची शालू,राम रानी वर्मा, अनीता वर्मा,मंजू सविता,मंजू गुप्ता,सरोज पासवान,जिला लाभार्थी योजनाओं के पुरुष व महिला प्रमुख सहित भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए!