रायबरेली-सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक

रायबरेली-सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिशुनपुर गांव के पास साइकिल बचाने के चक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल 
जानकारी के अनुसार लकडीहा खेड़ा निवासी हेमंत पुत्र देवता प्रसाद साईकल सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक से गिर जाने से गंभीर घायल ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा , सीएचसी लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। 
हेमंत बाइक की  नंबर प्लेट लेने आया था , एजेंसी से अपना काम निपटाकर वापस अपने गांव जा रहा था , बिशुनपुर गांव के चौराहे पर पहुँचने पर सामने से आ रहे  साईकल सवार ने अपनी साईकल अचानक मेरी तरफ मोड़ दी , जिसे बचाने के चक्कर मे  बाइक सहित रोड पर गिर पड़ा , राहगीरों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया फिलहाल घायल हेमंत का इलाज़ बछरावां सीएचसी में चल रहा है ।