Raibareli-नवागंतुक कोतवाल ने संभाला कार्यभार

Raibareli-नवागंतुक कोतवाल ने संभाला कार्यभार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जगतपुर कोतवाली का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों के साथ कोतवाल राकेश चंद्र ने बैठक किया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पत्रकारों का भी परिचय लिया। पत्रकार व प्रशासन के मध्य सामंजस्यता स्थापित रखने की अपील की। जगतपुर कोतवाल राकेश चंद्र ने कहां की सम्मानित पत्रकार बंधु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठित प्रशासन को संवेदनशील बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज हित में कार्य करते हैं। यदि प्रशासन किसी व्यस्ततावश जनता के पीड़ा को नहीं सुन पाता है तो भी पत्रकार के माध्यम से ही प्रशासन तक पीड़ित की आवाज पहुंचती है। पत्रकार और प्रशासन दोनों का ध्येय जनता की सेवा करना है। इस मौके पर पत्रकार बंधुओं में दादा शिवआधार त्रिवेदी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, पत्रकार समाज कल्याण समिति जिला महासचिव रायबरेली दीपक कुमार, सुनील सिंह, सचिन तिवारी आदि उपस्थित रहे।