रायबरेली-ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी में नौनिहालों की प्रस्तुति ने मचाया धमाल

रायबरेली-ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी में नौनिहालों की प्रस्तुति ने मचाया धमाल

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - ब्लाक संसाधन केंद्र ऊंचाहार के प्रांगण मे शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया ।जिसमें ऊंचाहार के ग्राम प्रधान धनराज यादव,पवन सिंह, आनन्द पाण्डेय,निर्मला , रामदेव , शिवमूरत तिवारी,चन्द्रिका प्रसाद व अन्य को फूल माला और शाल द्वारा सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय पुरवारा और मनीपुर भटेहरि के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुति दी , जिसने सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान  शासन व विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गई । बैठक में शिक्षक , ग्राम प्रधान के समन्वय द्वारा विद्यालय के भौतिक परिवेश एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर पर कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम ऋचा सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार,समर बहादुर सिंह जिला संरक्षक जूनियर शिक्षक संघ व विकास खण्ड के समस्त बेसिक विद्यालयों के प्रभारी,इन्टिनरेन्ट शिक्षक,ए आर पी व कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।