रायबरेली- गायत्री चेतना केन्द्र द्वारा कन्या कौशल शिविर का सफल आयोज

रायबरेली- गायत्री चेतना केन्द्र द्वारा कन्या कौशल शिविर का सफल आयोज
रायबरेली- गायत्री चेतना केन्द्र द्वारा कन्या कौशल शिविर का सफल आयोज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

सलोन (रायबरेली)- गायत्री चेतना केन्द्र, लमुई सलोन, रायबरेली में 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक कन्या कौशल शिविर का सफल आयोजन एम सी पी कॉन्वेंट स्कूल भुवालपुर ऊँचाहार रायबरेली की बालिकाओं द्वारा किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कन्याओं में नैतिक मूल्यों का विकास, आत्मनिर्भरता की भावना जाग्रत करना तथा विभिन्न जीवनोपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण देना रहा।
पाँच दिवसीय इस शिविर में प्रतिभागी कन्याओं को व्यक्तित्व विकास, संस्कार निर्माण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर का संचालन मुख्य आयोजक श्री संगम लाल शुक्ल जी, श्री ओमप्रकाश ओझा जी, श्री अजय कुमार जी, श्री अभिनाष सिंह जी एवं श्री शोभलाल जी के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के शिविर कन्याओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें आत्मविश्वासी व सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।